बरेली. देश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों और नारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार के साथ साइकिल पर विश्व भ्रमण के लिए रविवार, 1 अप्रैल को दिल्ली से चलकर बुधवार, 4 अप्रैल को बरेली पहुंची सुश्री सविता महतो का पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय ने मंडल कार्यालय में स्वागत किया. छपरा, बिहार निवासी सविता महतो इसके पूर्व 27 जनवरी 2017 से 18 जुलाई 2017 तक 12500 किमी. का भारत भ्रमण कर चुकी हैं.
बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. इस मौके पर श्री पांडेय ने सविता महतो का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने सविता को अपने उद्देश्यों की पूर्ति और उनकी विश्व भ्रमण की पूर्णरूपेण सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त/स्काउट एवं गाइड बी. के. गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रास्ट्रक्चर आशीष कुमार अग्रवाल, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती विन्नी साह, जिला सचिव/स्काउट एवं गाइड हरीशंकर सागर, जिला संगठन आयुक्त विजय मोहन शर्मा सहित स्काउट एवं गाइड के अन्य सदस्य उपस्थित थे. सुश्री सविता महतो ने बताया कि सात देशों में एक लाख किमी साइकिल यात्रा करके महिलाओं को अपराध एवं नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का उनका इरादा है. गुरूवार, 5 अप्रैल को वह नेपाल के लिए रवाना होंगी.
रेल समाचार