- पेंशन बचाने व एनपीएस खत्म करने के नारे के बीच संसदीय चुनाव में हिस्सा लेगा उतरेगा फेडरेशन
KOLKATTA. 29 मार्च 2024 कोलकाता के महाजाति सदन में एफसीजीपीओ (फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गर्वंनमेंट पेंसनर्स आर्गनाइजेशन) सम्मेलन आयोजित कर अपने इरादे साफ कर दिये. इस ऐतिहासिक सम्मेलन में एफसीजीपीओ की सभी संबद्ध इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया. इसमें देश में मौजूदा सामाजिक-आर्थिक संकट, रिकॉर्ड बेरोजगारी, बेरोजगार विकास और पिछले दस वर्षों के दौरान अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई पर खुले मन से चर्चा की गयी.
पूर्व सांसद व सीटू के जेनरल सेक्रेट्री कॉमरेड तपन सेन ने वर्तमान परिस्थितियों में संसदीय चुनाव को देखते हुए अपनी बात कही. मताधिकार से लेकर पेंशनभोगियों पर चर्चा की गयी. नयी उदारवादी अर्थव्यवस्था के हितों की रक्षा के लिए चर्चा के दौरान आरोप लगाया गया कि राज्य के सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए चुनाव में धनबल और बाहुबल का उपयोग हो रहा है. यह हमारे संविधान के मूल सिद्धांत, संघीय ढांचे पर हमला है.
इस मौके पर अध्यक्ष कॉमरेड बासुदेव सेनगुप्ता ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना है कि पुरानी पेंशन स्कीम बंद नहीं हो और नयी स्कीम की जगह पुरानी पेंशन लागू कराया जाये. इसके लिए उसी सांसद को चुनने का प्रयास हो जो उनकी मांगों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताये. इस मौके पर सभी यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.