JMASHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, गार्डेनरीच कोलकाता के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक सह कार्डियोलाजिस्ट डाॅ बीएन झा के पिता सर्व नारायण झा का शुक्रवार 8 मार्च की सुबह यहां इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. वह कई दिनों से रेलवे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती थे. वह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के लहटा ( मनीगाछी) गांव निवासी सर्व नारायण झा टाटा स्टील, जमशेदपुर में सुपरवाइजर थे. 42 वर्षों की सेवा के बाद वह रिटायर्ड हुए. जमशेदपुर के बागबेड़ा रोड नंबर पांच में उन्होंने अपना अधिकांश समय बीताया. पिछले कई वर्षों से वे अपने छोटे पुत्र डाॅ बीएन झा के साथ ही रह रहे थे. वह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
कोलकाता के कालीघाट स्थित श्मसान घाट पर उनका अंतिम संस्कार 8 मार्च को ही कर दिया गया. बाेकारो सेल में जीएम बड़े पुत्र केएन झा ने उन्हें मुखाग्नी दी. अंतिम यात्रा में तीनों पुत्रों व परिवार के अन्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार, रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारी आदि शामिल थे.
उनके तीनों पुत्र से लेकर पोते नाती सभी विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। मझले बेटे यूएन झा भी टाटा पावर, प्रयागराज के हेड हैं. परिवार में चार-चार डाॅक्टर ही हैं. कनिष्ठ पुत्र डाॅ बीएन झा (वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट), उनकी पत्नी डाॅ मीनू झा (गायनकोलाजिस्ट) के अलावा उनके पुत्र डाॅ आयुष झा और पुत्री डाॅ आस्था झा भी डॉक्टर हैं. सर्व नारायण झा के निधन से जमशेदपुर के बागबेड़ा से लेकर कोलकाता तक शोक की लहर है.