- कॉमरेड उमराव मल पुरोहित को जन्मदिन पर NWREU ने किया याद
JAIPUR. कॉमरेड उमराव मल पुरोहित को उनके जन्मदिन पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के सदस्यों ने याद किया और उनकी स्मृति में रेलवे अस्पताल के मरीजों के बीच फल बांटे. कॉमरेड उमरावमल पुरोहित की पहचान श्रमिक नेता और एआईआरएफ और रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष के रूप में होती है. उन्हें जन्मदिन एक मार्च 2024 को आत्मिक स्मरण के रूप में मनाया गया.
इस मौके पर जयपुर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि 58 वर्ष के अपने ट्रेड यूनियन के सफर में पुरोहित ऐसे ट्रेड यूनियन नेता थे जिनका प्रभाव 155 देशों के संगठन आईटीएफ में दिखा और वह एशिया से वहां अध्यक्ष बनने वाले पहले व्यक्ति रहे. ट्रेड यूनियन में युवा और महिलाओं की भागीदारी को उन्होंने बढ़ाया दिया.
यूनियन अध्यक्ष केएस अहलावत समेत मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, सहायक महामंत्री मीना सक्सेना, गोपाल मीना, यूनियन शिक्षा निदेशक विनीत मान आदि ने कॉमरेड पुरोहित के कार्यों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मौके परमंडल कोषाध्यक्ष राकेश यादव, राजीव सारण, प्रतीक्षा माथुर, अनूप शर्मा, देशराज सिंह, राजेश वर्मा, लोकेश मीना, अशोक अग्रवाल, आरती अग्रवाल, धर्मेश बैरवा, नारायण सिंह, शंकर लाल, मुकेश कुमार, राजेश छावल, सुभाष चौधरी, मुकुट सिंह, सतीश ज्याणी, तरुण सैनी, तरुणा सैनी, लक्ष्मी धाभाई, रींकी यादव, सुभाष मीना, भागीरथ चौधरी, विश्वपाल यादव, सुरेन्द्र बधाला, अमन चौधरी अर्जुन गुर्जर, के के सेठी, गोपाल चौधरी, सुनील जैन, विशाल पारवानी, हरिकिशन मीना आदि उपस्थित रहे.