- दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व अध्यक्ष/महासचिव की स्मृति में 40 यूनिट रक्तदान
तारकेश कुमार ओझा खड़गपुर
मुख्यधारा और ट्रेड यूनियन राजनीति में कॉमरेड स्वर्गीय इंद्रजीत गुप्ता व एनसी राय चौधरी नई पीढ़ी के आदर्श हैं . क्योंकि ऐतिहासिक रेल हड़ताल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ये दोनों नेता आजीवन सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते रहे . नई पीढ़ी इनसे काफी कुछ सीख सकती है . इंद्रजीत गुप्ता वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर खड़गपुर के गोलबाजार स्थित रवीन्द्र इंस्टीट्यूट में कामरेड एनसी रॉय चौधरी की मृत्यु वार्षिकी पर आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही.इस अवसर पर मेधावी छात्रों को नगद 2000 व पाठ सामग्री भेंट की गई .
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में एमएस हुसैन, विप्लव भट्ट, देवाशीष चौधरी , वासुदेव घोष, अतनु दास, प्रबीर गुप्ता, अयूब अली, वासुदेव बनर्जी, कृष्णा राव , अरूप भट, संजीव दास , खड़गपुर महकमा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ उत्तम मांडी, असित कुमार पांजा तथा स्व एनसी रॉयचौधरी के परिवार के कई सदस्य मौजूद थे. प्रख्यात ट्रेड यूनियन नेता तथा दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और महासचिव स्वर्गीय एन. सी राय चौधरी की स्मृति में आयोजित इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ. शिविर में अनायास ही दो दशक पूर्व की ट्रेड ट्रेड यूनियन राजनीति और तत्कालीन नेताओं की सादगीपूर्ण जीवन की चर्चा चल पड़ी . वहीं वर्तमान गतिविधियों की दशा और दिशा पर भी व्यापक मंथन हुआ .