JAMSHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे लाॅबी में बुधवार को अर्बन बैंक आपकी लॉबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने उपस्थित होकर अर्बन बैंक से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान कराया. इसमें नयी सदस्यता के लिए आवेदन भी लिया गया. इस दौरान शैक्षिक सहायता के लिए भी रेलकर्मियों ने आवेदन दिये.
इसमें कैरेज व वैगन, इंजीनियरिंग, सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन, आपरेटिंग, इलेक्ट्रिक सहित अन्य विभागों के रेलकर्मियों ने अर्बन बैंक से जुड़ी अपनी परेशानियों को रखा. इस मौके पर अर्बन बैंक डेलीगेट एमएम महतो भी उपस्थित थे. उन्होंने केवाईएस के आवेदन भी लिया. अर्बन बैंक में तीन जोन के हजारों की संख्या में रेलकर्मी सदस्य हैं.
इस मौके पर रेलवे मेंस यूनियन के डीआरबी के पदाधिकारी एवम क्वार्टर कमेटी के सदस्य मुकेश सिंह, आदित्यपुर शाखा के राजेश कुमार, संजय कुमार, आरआर पाठक, डीवीआर राव, अरनव दास आदि ने उपस्थित थे.