- रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को दिया अधिकार, कॉन्टेक्ट पर होगी बहाली
नई दिल्ली. रेलवे में जल्द ही एक्स आर्मी मेन ऐसी कोच अटेंडेंट का काम संभालेंगे. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने एक आदेश सभी जोन को जारी किया है. आदेश में कहना है कि आर्मी मैन को कांटेक्ट बेस पर रखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक यात्री ट्रेनों में सफर के समय ऐसी कोच में ठेके पर चलने वाले कोच अटेंडेंट अपने कार्य के साथ कोरियर काम कर रहे है. यात्रियों को सफर के समय मांग पर शराब और बिरयानी परोस रहे है इसके अलावा रुपए लेकर यात्रियों को आराम की यात्रा कराने से लेकर हबाला तक के कार्यो में संलग्न है. इस प्रकार की जानकारी काफी समय से रेलवे बोर्ड और मंत्रालय तक पहुंच रही थी.
सूत्र बताते है कि रेल संरक्षा, सुरक्षा और यात्री सुबिधा को ध्यान में रखते हुए रेल्बोर्ड ने रेलवे के 17 जोन को आदेश देते हुए कहा है कि ऐसी कोच अटेंडेंट की पूर्ति एक्स आर्मी मेन से जाय. इसके लिए उन्हें कांटेक्ट पर रखा जा सकता है. एक निश्चित वेतन मिलने और उक्त कर्मियों के कार्य से रेलवे को कोई नुकशान नही होगा साथ ही संरक्षा, सुरक्षा मजबूत होगी.