चक्रधरपुर. रेलवे रिटायर ईम्प्लाइज एसोसिएशन के चक्रधरपुर डिवीजनल सेक्रेटरी काॅमरेड खुदीराम पाल (केआर पाल) का शुक्रवार 02/09/2022 की सुबह 6:20 बजे निधन हो गया. टाटा मोटर्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह 81 साल के थे. सीनी इंजीनियरिंग कारखाना के पूर्व ऑफिस सुप्रीटेंडेंट खुदीराम पाल रेलवे यूनियन के जूझारू नेताओं में से एक थे. उन्होंने रेलवे मेंस यूनियन में सीनी ब्रांच सचिव की जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार प्रबंधन के साथ कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघर्ष किया था.
अपने पीछे वह पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. काॅमरेड पाल ने 1974 के रेलवे स्ट्राइक में अग्रणी भूमिका निभायी थी. अवकाश के बाद वह पेंशनर एसोसिएशन से जुड़कर लगातार रेलकर्मियों की मांगों और समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहे. उनके निधन से चक्रधरपुर मंडल का सीनी, टाटानगर, बंडमुंडा सी, बंडामुडा डी, राउरकेला और झारसुगुडा के रेलवे ईम्प्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने गहरा दुख प्रकट करते उनकी आत्मा का शान्ति के लिए प्रार्थना की है. खुदीराम पाल अपने अंतिम दिनों तक समाज की बेहतरी के लिए प्रयास करते रहे.
रेलहंट की ओर कॉमरेड खुदीराम पाल को श्रद्धांजलि !