AJMER. अजमेर रेल मंडल के बांदनवाड़ा व सिगवाल रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक पर बीती रात ट्रैक्टर ट्राली की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. टक्कर से पहले ट्रैक्टर चालक नीचे उतर गया और उसकी जान बच गई. इस घटना के कारण आधे घंटे तक रेलवे लाइन जाम रहा.
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम में पहुंचकर ट्रैक खाली कराया और उसके बाद रेल परिवहन को सामान्य किया जा सका है. ट्रॉली और मालगाड़ी की टक्कर के के कारण लगभग 45 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आरपीएफ में ट्रैक्टर ट्रोरॉ को जब्त कर लिया है और रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.