रायगढ़. दो मालगाड़ियों की आपस में हुई टक्कर में रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है. घटना रायगढ़ स्टेशन के पास जामगांव की है जहां मालगाड़ी के इंजन समेत 18 बोगियां ट्रैक से उतर गई है. घटना सोमवार की शाम चार बजे की है. ट्रेनों की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि आधा दर्जन से ज्यादा डिब्बे पटरी से ही उतर गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मार्ग की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया है.
बताया जाता स्टेशन पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी को पीछे से सरिया लोड मालगाड़ी ने आकर टक्कर मार दी. इससे दोनों मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गये और क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नही है लेकिन भारी संख्या में माल का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है गाडी ब्रजराजनगर से रायगढ़ की ओर आ रही थी जहां जामगांव स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.
ये गाड़ियां रद्द
1-गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी
2-गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी
3-रायगढ़ से 29 मार्च को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी बिल्हा स्टेशन से शुरू होगी और रायगढ़-बिल्हा के बीच रद्द रहेगी
4- 29 और 30 मार्च को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
5- 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
6- 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
ये गाड़ियां रास्ते में ही समाप्त होंगी
1-गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी
2- गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी
3-गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी आज रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी