COCKROACH IN RAJDHANI EXPRESS : राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री के खाने में कॉकरोच मिला है. खाने का फोटो लेकर ट्वीट करने पर रेलवे ने आरोपी कुक को सर्विस से हटा देने और पेंट्री संचालक पर एक लाख का जुर्माना लगाने की बात कही है. घटना 16 दिसंबर की है. ट्वीट में बताया गया है कि ऑमलेट दिल्ली से मुंबई जाने वाली 22222 राजधानी में ढाई साल की बच्ची के लिए नाश्ते में एक्स्ट्रा ऑमलेट मंगाया तो उसमें कॉकरोच मिला.
ऑमलेट में कॉकरो च मिलने के मा मले पर IRCTC ने जिम्मेदारी सीधे-सीधे रेलवे पर फेंक दी है. IRCTC ने पलटकर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की है जिसमें ट्रेन की पेन्ट्री में ढेर सारे कॉकरोच देखे जा सकते हैं. IRCTC का कहना है कि रुटीन सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है और इसके लिए पूरी तरह से रेलवे जिम्मेदार है. यात्री योगेश को ट्वीट को बाद रेलवे हरकत में आया और कार्रवाई शुरू कर दी है.
#RAJDHANI_EXP के खाने में कॉकरोच पर हंगामा मचा हुआ है. लेकिन @IRCTC के सवाल पर #रेलवे मौन है. #IRCTC का कहना है कि कोच में रुटीन टाइम पर पेस्ट कंट्रोल नहीं कराया गया और पूरे पेंट्री में कॉकरोच घूम रहे हैं. जिम्मेदार कौन ?? https://t.co/L6oSnRs3io@AshwiniVaishnaw
@IR_CRB pic.twitter.com/XC7eQW14QY— Railhunt (@railhunt) December 20, 2022
IRCTC की ओर से बताया गया है कि पैंट्रीकार में बेहतर पेस्ट कंट्रोल और फ्यूमिगेशन की तिथि एक्सपायर हो गयी है और रेलवे ने इसे रुटीन टाइम पर नहीं कराया इसके लिए रेलवे ही जिम्मेदार है. हालांकि सेंट्रल रेलवे ने पैंट्रीकार में बेहतर पेस्ट कंट्रोल और फ्यूमिगेशन कराने की बात कही है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो. फिलहाल इस घटना पर दोनों आमने-सामने की स्थिति है.
#IRCTC #INDIANRAILWAY #COCKROCHINRAJDHANI #COCKROCHINBRECKFAST