हावड़ा. आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच की टीम ने पूर्वा एक्सप्रेस के एक एसी कोच अटेंडेंट को साढ़े सात लाख की ब्रांडेड सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है. उसका नाम पलाश पाखीरा (30) है. वह हावड़ा जिले के बाउड़िया थाना अंतर्गत पश्चिम बाउड़िया इलाके का रहने वाला है. उसकी ड्यूटी दिल्ली से हावड़ा आनेवाली पूर्वा एक्सप्रेस के एसी कोच (ईआर-232160/सी) में थी. उसने कोच में ब्रांडेड सिगरेट के 12 कार्टून छिपा रखे थे, जिसकी कीमत 7,53,600 लाख रुपये बतायी गयी है.
आरपीएफ के सीआइबी हेडक्वार्टर को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वा एक्सप्रेस में दिल्ली से कुछ अवैध समान लाया जा रहा है. इसके बाद क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ( हेडक्वार्टर) के इंस्पेक्टर श्री कृष्ण कुमार के नेतृत्व में ट्रेन में छापेमारी कर सिगरेट बरामद की गयी. गुरुवार शाम 4.48 बजे पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 पर पहुंची थी. जानकारी के अनुसार, आरोपी को दिल्ली से उक्त कंसाइमेंट को हावड़ा पहुंचाने का काम मिला था. इसके एवज में उसे काफी मोटी रकम देने का वादा किया गया था. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें