Chakardharpur. चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां अप लाइन में गुजर रही एक मालगाड़ी का दरवाजा खुला था, जो रेलवे फुटओवर ब्रिज के पिलर में टकरा गया. दरवाजे की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गया और इससे पुराना फुट ओवरब्रिज का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होते हुए एक ओर मुड़ गया. रेलवे अधिकारियों की माने तो यह बड़े हादसे का कारण बन सकता था.
सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल से कई अधिकारी सोनुआ स्टेशन पहुंचे ओर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद क्षतिग्रस्त हो चुके फुट ओवरब्रिज को हटा दिया गया है. इस घटना को लेकर रेल हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है. हालांकि लुप लाइन से कुछ ट्रेनों को सावधानी से पार कराया गया.
रेलवे अधिकारियों की माने तो मालगाड़ी का दरवाजा खुला रह जाना देखने में छोटी बात लगती है लेकिन यह कई बार गंभीर हादसों का कारण बन सकती है. इसकी टक्कर से ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो जाते है जिसके कारण रेल परिचालन बाधित होता है और बड़े हादसे तक होने की संभवना रहती है. कुछ दिनों पूर्व ही रेल मंडल के नीमडीह में नीलांचल एक्सप्रेस के दो यात्री ओएचई तार की चोट से बुरी तरह जख्मी हुए थे.