- दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के रनिंग ब्रांच का पीएनएम की बैठक,18 मुद्दों पर रेल प्रशासन सहमत
Chakardharpur : रेल मंडल में रनिंग कर्मचारियों को साइन इन करने के बाद अब हर हाल में 120 का माइलेज मिलेगा. यह सहमति रेलवे मेंस यूनियन की पीएनएम बैठक में बनी है. डीआरएम सभागार में शुक्रवार को आयोजित मंडल रनिंग ब्रांच की स्थायी वार्ता (पीएनएम) में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) चंद्रशेखर ने मेंस यूनियन के प्रस्ताव पर सहमति जतायी. अब से पहले बुकिंंग होल्ड (टिकई) होने पर यह माइलेज 10 से 20 तक ही हो पाता था लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव होगा. रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने बताया कि प्रस्तावित 18 मुद्दों पर सहमति बनी है. इससे 1100 रनिंग कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा होगा.
रेल प्रबंधन के साथ वार्ता में यूनियन ने रनिंग रूम में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से लेकर रनिंग रुम व क्रू लॉबी में लॉकर की सुविधा करने की मांग रखी. इस पर रेल प्रशासन की ओर से सहमति जतायी गयी. अब रनिंग स्टाफ लॉकर में अपना पर्स, मोबाइल व अन्य मूल्यवान सामान सुरक्षित रख सकेंगे. पीएनएम में रनिंग स्टाफ का रिक्त पदों को भरने, महिला लोको पायलट व महिला ट्रेन मैनेजरों के लिए अलग से टॉयलेट व विश्राम कक्ष की व्यवस्था करने के अलावा मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को बैठने के लिए नया चेयर व टेबल देने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है.
रेल प्रशासन की ओर से यूनियन को बताया गया कि इंजन में टूल बॉक्स लगाने का काम में तेजी लायी जायेगी. टॉर्च की बैटरी सेल भत्ता की नयी दर लागू होगी. स्पाउस ग्राउंड के ट्रांसफर को भी गंभीरता से देखा जायेगा. इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स का आकार छोटा करने, फंड उपलब्ध होने पर रेलकर्मियों को प्रतिमाह ओटी का भुगतान करने, रनिंग स्टाफ को थलमस, पानी की बोतल व डस्टर मुहैया करने पर भी सहमति बनी है.
बैठक में बताया कि एलपी, एएलपी व ट्रेन मैनेजर को दो दिन पहले लीव स्वीकृति देने, पूरे रेल मंडल में अवैध बीपीसी के तहत ट्रेन संचालन बंद करने, रनिंग स्टाफ के कार्य अवधि में कटौती को बंद करने, ब्रांच लाइन से मेन लाइन स्थानांतरण यथाशीघ्र करने की मांग की गयी है.