- दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के पीएनएम में आठ बिंदुओं पर हुई चर्चा , कई पर बनी सहमति
CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर मंडल कार्यालय में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के 72वें पीएनएम में रेल प्रशासन के साथ आठ बिंदुओं पर सहमति बनी है. 19 अप्रैल 2024 को डीआरएम अरुण जे राठौर की अध्यक्षता में आयोजित पीएनएम के पहले दिन रेलकर्मियों की समस्याओं से जुड़े कई एजेंडे पर वार्ता की गयी. इसमें रनिंग कर्मचारियों को कोविड के समय से लंबित ओटी का भुगतान जल्द करने का अंतिम निर्णय लिया गया. बैठक में प्रशासन की ओर से एडीआरएम विनय कुजूर, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (परिचालन ), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (परि.) तो यूनियन की ओर से मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह, अतिरिक्त केंद्रीय महासचिव जवाहरलाल के अलावा सभी ब्रांचो के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.
पीएनएम में इन बिंदुओं पर चर्चा के बाद बनी सहमति
- पीएनएम में (1) रनिंग स्टॉफ का कोविड के समय से लंबित OT का जल्द ही भुगतान किया जायेगा
- ट्रैक मेंटेनर से जूनियर इंजीनियर(JE) 25% LDCE के तहत प्रमोशन का लाभ तथा 10% लैटरल इंटैक्ट कोटा द्वारा दूसरे विभाग में जाने का रास्ता खुलेगा. इसका लाभ जल्द ही कर्मचारियों को मिलेगा
- मंडल के सभी विभागों मे महिला कर्मचारियों के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम तथा व टॉयलेट कि सुविधा नहीं होने वाले स्टेशन पर इसे उपलब्ध कराया जायेगा
- अमृत भारत योजना के तहत मंडल के सभी रेलवे कॉलोनी का चहारदीवारी एवं आधुनिकीकारण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा
- मंडल के सभी रेल हॉस्पिटल मे CMP डॉक्टर कि संख्या बढ़ाई जाएगी, साथ ही माइनर सर्जरी को टाइअप अस्पताल मे रेफर करने कि ब्यवस्था कि जाएगी
- मेडिकल रीएंबार्रास्मेंट का भुगतान 2 महीने के भीतर कर दिया जाएगा
- रेलवे क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय अत्यधिक बिजली बिल का एरियर भुगतान करने को लेकर हो रही परेशानियों का जल्द निदान किया जायेगा
- टाटानगर रेलवे अस्पताल में सप्ताह में एक दिन ENT डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी