चक्रधरपुर. रेलवे सभागार में आयोजित सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के विदाई समारोह में मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे की प्रगति व उन्नति में कर्मचारियों की अहम भूमिका है. सीमित संसाधन में राष्ट्र निर्माण का कार्य कर्मचारियों के अथक परिश्रम व कर्तव्यनिष्ठा से ही संभव है. सीनियर डीपीओ मणिक शंकर ने सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को लोकलुभावन स्कीम व प्रलोभन में आकर अपनी गाढ़ी कमाई नहीं गंवाने की सलाह दी. सीनियर डीएफएम अनुराग गौरव ने साइबर क्राइम से सचेत किया.
इस मौके पर डीआरएम ने सेवानिवृत्त होने वाले एचएस बुदा, युसी सरदार, बी नाइक, खलतु सिंह, श्रीसिंह माझी, पी चिन्ना राव, हरबु उरांव, दुबई महाली, हेमंतो मंडल, एचसी बोइपाई, एमएस नाइडू, बी रंगा राव, आरएन राणा, ईश्वर प्रसाद, आई एक्का, जेसी साहू, मंगल माझी, राई कुमारी, गोपाल मोदक, लालू प्रसाद रजक, एएन राजू, लक्ष्मी गांगुली, एसएन स्वामी को सेवा लाभ की प्रतिलिपि, पेंशन पेमेंट ऑडर पुस्तिका व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.