- अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग डे पर रेलवे सिविल डिफेंस की टीम ने बहलदा, आवलाजुरी व रायरंगपुर में लोगों को किया जागरूक
बड़बिल से आनंद
सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार की अगुवाई में टाटानगर से आयी टीम ने 11 जून 2022 को बहलदा, आंवलाजुरी के साथ रायरंगपुर क्रासिंग पर लोगों को जागरूक किया. सिविल डिफेंस की टीम का मूल मंत्र था कि ”हम आपकी परवाह करते हैं आप अपने परिवार की परवाह करें, रेलवे फाटक पार करने में जल्दबाजी न करें, नियमों का पालन करें”. नुक्कड़ नाटक के संगीत के साथ पंपलेट बांटकर लोगों को मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करने के नियमों को बताया और दर्शाया गया.
सिविल डिफेंस का फोकस नागरिकों काे यह बताना था कि जागरूकता से ही फाटक में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. टीएन पांडे, अनिल कुमार, गीता कुमारी, अनामिका मंडल ने सामूहिक सुरक्षा संगीत और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार लगातार लोगों पंपलेट देकर यह समझाने का प्रयास करते नजर आये कि सुरक्षा की जीवन का आधार है इसे अपनाकर ही परिवार को सुरक्षित भविष्य दिया जा सकता है.
जागरूकता अभियान में रितेश कुमार, अनामिका मंडल, बी रामडू, सरस्वती मुर्मू, पार्वती मुर्मू, सिंटू कुमार, महादेव दास ने सक्रियता दिखायी. रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित अभियान के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर यह जागरूक 15 जून तक चलाया जायेगा. इससे पहले टाटानगर लोको फाटक, सुंदरनगर लेवल क्रॉसिंग, गोविंदपुर फाटक के अलावा विभिन्न स्टेशनों व अनमैन लेवल क्रॉसिंग पर सिविल डिफेंस की टीम ने अभियान चलाकर लाेगों को जागरूक कर चुकी है.
अभियान में मंडल संरक्षा अधिकारी व सीनियर डीइइ विनोद कुमार से लेकर टाटानगर रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार की सक्रियत रही है. सभी अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे. अभियान की शुरुआत में सहायक मंडल अभियंता लव प्रिंस सैनी, मंडल सहायक सिग्नल अभियंता एके नायक, मंडल सेफ्टी काउंसलर भूषण हेंब्रम, पीडब्ल्यूआइ राजेश कुमार आदि भी लोगों को जागरूक करने को आगे आये थे.