- एसएस ठाकुर बनाये गये चक्रधरपुर रेलमंडल के नये सीनियर डीएसटीई
रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
दक्षिण पूर्व रेलवे सिग्नल एंड कम्यूनिकेशन विभाग में जोन स्तर पर किये गये फेरबदल में सीसीई गार्डेनरीच अजय कुमार को दक्षिण पश्चिम रेलवे भेजा गया है. रेलवे बोर्ड के पूर्व में जारी आदेश के आलोक में अजय कुमार के स्थान पर चंदन अधिकारी को नया सीसीई बनाया गया है. वहीं सीएसई-2 जेडी पवार का तबादला करते हुए उन्हें सीएसटीई गार्डेनरीच बनाया गया है. वहीं चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीएसटीई हेमराज मीणा को तबादला उसी पद पर खड़गपुर कर दिया गया है. उनके स्थान पर डिप्टी सीएसटीई/टाटा एसएस ठाकुर को पदोन्नति देकर चक्रधरपुर रेलमंडल का सीनियर डीएसटीई बनाया गया है. वहीं डिप्टी सीएसटीई/जीआरसी को कौशल कुमार गर्ग को टाटा का डिप्टी/सीएसटीई बनाया गया है. इसके अलावा सीनियर डीएसटीई/रांची को सीएसई-2 गार्डेनरीच और सीनियर डीएसटीई/खड़गपुर को सीनियर डीएसटीई/रांची बनाकर भेजा गया है. पांच अगस्त को डिप्टी चीफ पर्सनल आफिसर रंजन मोहंती ने तबादलों का आदेश जारी किया.