- स्मृति को सावन क्विन का खिताब दिया गया.
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर की महिला शाखा द्वारा आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के निकट सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शिवालिक अपार्टमेंट में आयोजित कार्यक्रम में रेलकर्मी परिवार की महिलाओं ने रेलवे महाप्रबंधक के रूप में अर्चना जोशी की पदस्थापना को महिला सशक्तीकरण की दिशा में अहम कड़ी बताया. स्मृति को सावन क्विन का खिताब दिया गया.
इसके बाद महिलाओं ने गीत-संगीत के कार्यक्रमों के साथ मिलन समारोह को यादगार बना दिया. कार्यक्रम में सीमा सिंह, स्मृति कुमारी, अनामिका मांझी, प्रियंका सिंह, रश्मि कुमारी, सजल झा, श्रीमती साहू के अलावा अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर बच्चों की अंतराक्षरी प्रतियोगियों भी हुई इसमें वेदांत, तान्या, श्रीप्रिया, प्रांची, वर्षा, सारथू आदि ने हिस्सा लिया. आयोजन के बाद सभी ने लजीज व्यंजन का आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आर सिंह, मुकेश सिंह, आरके सिंह, आरएस साहू , पीके मांझी आदि ने सहयोग दिया.