जमशेदपुर से ज्योतिष सिंह. 40 की संख्या में रेलकर्मियों का जत्था मंगलवार को पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. जत्था में चक्रधरपुर और टाटानगर के रेलकर्मी परिवार शामिल हैं. इसमें इंजीनियरिंग, अकाउंट, डीपीओ विभाग समेत दूसरे विभाग के रेलकर्मी परिवार समेत बाबा के दर्शन करने जा रहे. जत्था में कई लोग ऐसे है जो पूर्व में भी यात्रा पर जा चुके है. चक्रधरपुर से तापस बनर्जी व संगीता बनर्जी, अरुण घोष और महुआ घोष, श्रीकांत मुजुमदार व बनोश्री मुजुमदार, गौरव घोष व मोमिता घोष, रुपम चक्रवर्ती व सुस्मिता चक्रवर्ती सपरिवार यात्रा पर रवाना हुए है. टाटानगर से विजय तिर्की व बी प्रभाकर राव समेत अन्य लोग अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए है. इस जत्था में कुल मिलाकर 40 लोग है जो नौ जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. मंगलवार को हर हर महादेव के नारे के साथ जत्था चक्रधरपुर व टाटानगर से रवाना हुआ. जत्था में शामिल शिक्षिका संगीता बनर्जी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर वे लोग काफी रोमांचित है.
इस बार श्रद्धालु गुफा तक की 3,880 मीटर की यात्रा पैदल तय करेंगे. जम्मू-कश्मीर में पहली बार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स की तैनाती की गई है. इसके साथ ही यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर में एसी हॉल का भी इंतजाम किया गया है. यात्रा के लिए जम्मू शहर में सरस्वती धाम और जम्मू रिजॉर्ट्स में पंजीकरण केंद्र भी बनाया गया है. अमरनाथ यात्रा के दौरान इस बार पहली बार वाहनों की ट्रैकिंग के लिए ‘रेडियो वीइकल ट्रैकिंग फसिलटी’ की व्यवस्था की गई है.. इस खास व्यवस्था के तहत पंजाब से सटी राज्य की सीमा पर विशेष सेंटर बनाये गये हे जहां यात्रा के लिए आने वाले वाहनों पर एक खास चिप लगाई जा रही है. चिप के जरिए वाहनों की लाइव ट्रैकिंग की जा रही. इससे किसी भी वाहन को यात्रा मार्ग से भटकने से रोका जा सकेगा.