जमशेदपुर. रेलवे कार्मिक पदाधिकारी ने सीनियर डीइएन समन्वय की स्वीकृति पर चक्रधरपुर रेल मंडल के छह वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) का तबादला आदेश जारी किया है. सभी एसएसइ को नये स्थान पर जल्द प्रभार लेने को कहा गया है.
एसएसइ का नाम कहां थे (स्टेशन) कहां गये (स्टेशन)
आनंद कुमार बहालदारोड चक्रधरपुर
डीके झंगड़े चक्रधरपुर बहालदारोड
एफ खाखा राउरकेला बंडामुंडा
विनय कुमार बंडामुंडा मनोहरपुर
युएस भारती मनोहरपुर डुमिरता
जे जोजो डुमिरता बिमलगढ़