- एनजीटी के आदेश के अनुपालन के लिए रेलवे ने यात्री प्रतिनिधियों का लिया सुझाव
रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर
चक्रधरपुर रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर प्लास्टिक का इस्तेमाल वर्जित है. स्टेशन पर स्वच्छता को अपनाकर ही हम एनजीटी के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करा सकते हैं. ऐसा कर जनसहयोग से ही संभव हो सकेगा. टाटानगर स्टेशन के वीआइपी कक्ष में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए आयोजित विशेष बैठक में टाटानगर रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार ने शुक्रवार को यह बात कही. यात्री सलाहकार समितियों के सदस्यों से क्षेत्रीय प्रबंधक ने सफाई में सीएसआर फंड से कूड़ेदान देने में सहयोग का अनुरोध किया. बैठक में सांसद व विधायक प्रतिनिधियों के अलावा जोनल और मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने स्टेशन के बाहर शौचालय महिलाओं के लिए शौचालय, पार्किंग एरिया में सफाई का मुद्दा उठाते हुए सांसद निधि से हर संभव सहयोग देने की बात कही. जबकि राजेंद्र कुमार ने रेलवे कालोनियों में गंदगी का मुद्दा उठाया तो चैंबर प्रतिनिधि मानव केड़िया व अनिल मोदी ने स्टेशन की साफ-सफाई में हर संभव सहयोग, सीएसआर व अन्य फंड से जरूरी काम कराने का आश्वासन दिया. बैठक में डीआरयूसीसी मेंबर संजीत कुमार मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार ने स्वच्छता की माॅनिटरिंग समेत गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती से पेश आने की बात कही. बैठक में एआरएम विकास कुमार, टाटा स्टेशन निदेशक एचके बलमुचु, सीआइ एके सिंह, शंकर झा, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल अर्पिता मैती आदि शामिल थी.
उधर दूसरी ओर चक्रधरपुर स्टेशन के वीआईपी कक्ष में रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक सौगत मित्रा व रेल उपभोक्ता समिति एवं समाजसेवियों के साथ पदाधिकारियों ने बैठक कर पर्यावरण को सुरक्षित बनान समेत सफाई के निष्पादन पर चर्चा की. डीसीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पॉलीथीन प्रतिबंधित है लेकिन यह अभियान तभी सफल होगा, जब आम जनता जागरुक होगी. रेलवे लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. उन्होंने रेलवे के उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से आम जनता तक अभियान को पहुंचाने की बात कही. साथ ही इस अभियान में रेलवे को सहयोग करने का अपील किया. उन्होंने कहा कि व्यवसायी व दुकानदार पॉलीथीन का उपयोग नहीं करें एवं नगरपालिका क्षेत्र व गांवों में पॉलीथीन के प्रचलन पर रोक लगाये. रेलवे वृहद पैमाने पर जागरुकता अभियान चला रहा है. जिसके बाद रेलवे स्टेशनों में पॉलीथीन इस्तेमाल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई व जुर्माना वसूला जायेगा. बैठक सीसीआई मोइनल दत्ता, सीएचआई विशाल सिंह, स्टेशन अधीक्षक मीना सत्पति, रीना त्रिपाठी, जेडआरयुसीसी के सदस्य संजय मिश्रा, डीआरयुसीसी के पवन शंकर पांडेय व अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा रेलमंडल के राउरकेला बंड़ामुंडा क्षेत्रीय प्रबंधक और झारसुगुड़ा में भी बैठक आयोजन कर यात्री सलाहकार समितियों की राय ली गयी. स्वच्छता को लेकर यह अभियान रेलवे 15 दिन तक लगातार चलायेगा.