- मॉर्निंग वॉक, योग व ध्यान करें और तनाव रहित दिन व्यतीत करें : विजय कुमार साहू
चक्रधरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रेलकर्मियों ने स्वस्थ और स्वच्छता का संदेश दिया. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि लॉकडाउन व अनलॉक में व्यवसायिक गतिविधियां व वित्तीय स्थिति प्रभावित होने से लोग मानसिक तनाव में आ रहे है. ऐसे में फिट इंडिया रन काफी कारगार कदम है. मॉर्निंग वाक, योग व ध्यान कर लोग तनाव रहित दिन व्यतीत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से फिट होने के साथ ही मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. इस मौके पर डीआरएम ने सफाइकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.
इस मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू की अगुवाई में रेलवे के आला अधिकारियों और रेलकर्मियों ने फिट इंडिया रन की दौड़ लगायी और कोरोना काल में सभी लोगों को स्वस्थ रहने व स्वच्छता का संदेश दिया. रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दौड़ सेरसा स्टेडियम तक पहुंची. इस दौरान बापू उद्यान परिसर में मंडल सांस्कृतिक संगठन ने कला प्रदर्शन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.
कलाकारों ने कही भी कचरा का बिखराव नहीं करने और डस्टबीन का इस्तेमाल करने की अपील की. इस दौरान रेलवे अफसरों के बीच फुटबॉल मैच भी खेला गया. फिट इंडिया रन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा, एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, डीएससी ओंकार सिंह, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल, सीनियर डीएसओ अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे.