- ऑपरेटिंग नाइट पर 11 लाख से अधिक का हुआ खर्च
चक्रधरपुर रेल मंडल के सेरसा स्टेडियम में मंगलवार को गीत, संगीत व नृत्य का ऐसा समां बंधा कि रेलवे के आला अधिकारी भी थिरकने को मजबूर हो गये. मौका था ऑपरेटिंग सह ट्रैफिक नाइट का. कार्यक्रम का आयोजन रेल मंडल के आपरेटिंग, कमर्शियल और सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग ने संयुक्त रूप से किया था.
चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा लोडिंग में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 145 मिलियन टन की ऐतिहासिक माल ढुलाई की उपलब्धि की खुशी में इस खास नाईट का आयोजन किया गया. इसे सफल बनाने में कमर्शियल के अलावा दूसरे विभागों की टीम भी एक सप्ताह से जुटी हुई थी. स्वयं डीआरएम विजय कुमार साहू ने इस मौके पर उपस्थित होकर सभी का हौसला बढ़ाया.
रंग-बिरंगी रौशनी से चकाचौंध स्टेडियम में बनाया गया शानदार मंच आयोजन पर किये गये भारी-भरकम खर्च को बयां कर रहा था. रेलवे सूत्रों के अनुसार इस नाईट के आयोजन पर छह अंकों में बजट खर्च किया गया है. इसमें रंगारंग गीत संगीत, नृत्य के साथ खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम किया गया था.
रात लगभग पौने दस बजे शुरू हुई कार्यक्रम में मशहूर गजल गायक सनातन दीप छाये रहे. उन्होंने कई गायकों की गीत पेश कर उपस्थित लोगों को खूब झुमाया. इस मौके पर दूसरे मंडलों से आये कलाकारों ने भी नृत्य व संगीत समां बांधा. देर रात एक बजे तक कार्यक्रम चलता रहा. इसमें रेलवे से कारोबारी रिश्ता रखने वाले विभिन्न कंपनियों के अधिकारी, कारोबारी, रेलवे यूनियन के नेताओं के अलावा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए.