- निजीकरण देश के लिए खतरनाक, गार्ड कैडर से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : मुकेश
- एआईआरएफ के देशव्यापी आंदोलन को लेकर मेंस यूनियन ने किया जनसंपर्क
रेलहंट ब्यूरो, चक्रधरपुर
रेलवे में कैडर रिस्ट्रक्चरिंग का विरोध शुरू हो गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे गार्ड व दूसरे विभागों से जुड़े रेलकर्मी इसके विरोध में अपने तरीके से प्रदर्शन व धरना के बाद प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र भेजकर अपना विरोध जता रहे है. इसी क्रम में मंगलवार 2 जून को चक्रधरपुर रेलमंडल में रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा व गार्ड काउंसिल ने कैडर रिस्ट्रक्चिरंग कमेटी की रिपोर्ट की विरोध में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में टाटा और आदित्यपुर के गार्ड मौजूद थे.
हाई लेवल कमेटी की अनुशंसा के अनुसार गार्ड को विभिन्न दूसरे पदों के साथ समायोजन करने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके विरोध में रेलकर्मियों ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को ई-मेल भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस मौके पर रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने रेलवे के निजीकरण को खतरनाक बताया और कहा कि गार्ड कैडर से छेड़छाड़ रेलवे मेंस यूनियन सहन नहीं करेगी. इस दौरान सचिव डी अरुण, गार्ड रंजीत कुमार, आर सिंह, संजीव कुमार, मनोज कुमार, पुजारी मुंडा समेत कई गार्ड मौजूद थे.
उधर, दूसरी ओर 3 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने टाटानगर मेन तथा हम्प याड में ट्रैक मैनों के बीच और मेज़र सिंक लाइन तथा पुलिंग प्वाइंट में 08 जून को एआईआरएफ प्रस्तावित देशव्यापी आंदोलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान रेल कर्मचारियों को बैच लगा कर तथा जहां-तहां वैनर पोस्टर लगाकर जागरूक किया गया. यूनियन नेताओं ने रेलकर्मियों को बताया कि बताया कि सरकार ने महंगाई भत्ता को डेढ़ वर्ष के लिए बन्द कर दिया है साथ में कानून में परिवर्तन लाकर मजदूर के मिलने वाले हक पर हमला करना शुरू कर दिया है. सरकार आगे और भत्तों पर निगाह लगाए बैठी है. इस लिए आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने देशव्यापी प्रदर्शन तथा आंदोलन का आह्वान किया है जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों को अपनी भूमिका अदा करनी है. मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा के नेतृत्व में टाटानगर के शाखा सचिवों और कार्यकर्ताओं के साथ हर दिन कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए उनके कार्यक्षेत्र में जाकर सरकार के द्वारा कर्मचारियों के प्रति किया जा रहे अन्याय के खिलाफ कर्मचारियों को बताने का निर्णय लिया गया है. आज के जनसंपर्क अभियान में रनिंग ब्रांच के सचिव एमके सिंह, अनंत प्रसाद, विश्वजीत दास, पीके सिंह, संजय सिंह, एमपी गुप्ता, बाबू राव आदि उपस्थित थे