CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल कार्मिक विभाग ने साल 2025 के लिए अवकाश कैलेंडर तैयार कर लिया है. मंडल मुख्यालय में सहायक कार्मिक अधिकारी मोहम्मद इबरार की अध्यक्षता वाली बैठक में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से इसे तैयार किया गया. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ चक्रधरपुर मंडल के प्रतिनिधि बिहारी सिंह एवं मुंद्रिका प्रसाद ने रेलवे मंडल की वार्षिक छुट्टी कैलेंडर तैयार करने के लिए चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक में कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की सलाह पर वर्ष 2025 की वार्षिक अवकाश कैलेंडर तैयार किया गया. इस बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के प्रतिनिधि के रूप में मंडल सचिव बिहारी सिंह एवं टाटानगर शाखा के सचिव मुंद्रिका प्रसाद के अलावा ऑल इंडिया एसटी एससी रेलवे कर्मचारी संघ एवं दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल थे.