चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित 65वें रेल सप्ताह समारोह में सोमवार 1 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने बेहतर कार्य के लिए 356 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. इसके साथ ही विभागों को 5 दक्षता एवं सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी दिया गया. इस मौके पर दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अंजुला साहू भी मौजूद थी.
डीआरएम विजय कुमार साहू ने रेल मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए रेल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को बड़ी उपलब्धि बताया. कहा कि इससे रेल मंडल का सीधा जुड़ाव बंदरगाह तक हो जायेगा. डीआरएम ने कहा कि रेलमंडल में ट्रेनों के औसत गति को बढ़ाने की पहल की गयी है इस क्रम में टाटा से झारसुगड़ा तक 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति मिल गयी है. इसके अलावा डीआरएम ने थर्ड लाइन के अलावा 2020-21 के 11 माह में मंडल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामूहिक उपलब्धि बताया. इसके बाद विभिन्न ग्रुपों में एक-एककर अवार्ड की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीरंगम हरितस, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा, एडीआरएम बीके सिन्हा, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री भास्कर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष पाठक, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक अग्रवाल, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह, सीनियर डीइएन अनूप पटेल आदि मौजूद थे.
इन्हें मिला डीआरएस से सम्मान
विद्युत (परिचालन) : पोला तिरुपति राव, साखा गोंझु, उज्जवल कुमार, सूरज कुमार, मोहम्मद इसपाक आलम, राजेश टोप्पो, मुकेश सिंह, जीएस चौ़्हान, आरके ध्रूवा, बी डनसेना, अनिल उरांव, आरबी दास, सुशांत कुमार साहु, वाहिद खान, एम मुरली कृष्णा, कमल राय, विजय कुमार साहु, उमाकांत मोहंती, बारी उगुरसंडी, सुमित कुमार खोसला, एस सुमन, अशोक कुमार तराय, पानतुलू सुजाता, पीबीवी सुरेश कुमार, मुरली धर सिंह, गोलक बिहारी गौतम, आरएन राय, बीएल बाग, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार प्रधान, राजेश कुमार जयसवाल, प्रभाकर कुमार, रोविन कुमार, प्रितिम मुखी, शंकती चरण बड़ी, नालिनी कुमार साहु, मंगल टुडू, अशोक कुमार साह, रंजन कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश नारायण, जीतेंद्र कुमार, शिवचरण महतो, शशि भूषण, मोहम्मद नसीम, राज कुमारी महाराणा, सईद एफ हुसैन, रितिकांत पटनायक, फुल मोहम्मद, विकाश कुमार व विनोद तिवारी
लेखा विभाग : ज्योति मिंज, जीएस सत्पति, रजत कुमार, एमआर सामड, राम पूजन प्रजापति, एसके सिंह, बोनानी भट्टाचार्य व एक ग्रुप अवार्ड
वाणिज्य विभाग : विश्वजीत मुखर्जी, कमलेश गागराई, गौतम कुमार, गिरीश सुंडी, राकेश कुमार राय, विजय कुमार, भगीरथी कुमार, अनु प्रिया दास, मंजू लकड़ा, कुमाल पलित, जीतेंद्र कुमार, एससीएस राव व एक ग्रुप अवार्ड
विद्युत (सामान्य) : कुमार गौरव चौरसिया, चंद्रदेव शर्मा, दिलीप कुमार नायक, सपन कुमार गोप, प्रजा महानंदा, गुरुचरण नाइक, प्रेम कुमार, महेश कुमार पंडित, विकास कुमार, ललिता तांती सुशेन चंद्र बेहेरा व एक ग्रुप अवार्ड
दूरसंचार व संकेत विभाग : रोहित आनंद, दुर्गा चरण सामड, यादवेंद्र मायंक, पी नागभूषण राव, अजय कुमार, शोले उरांव, नयन कच्छप, सवारा राजू, चिरंजीब, देवाशीष दत्ता, कमलाकांत दत्ता, शकुंतला कुमारी पाल, सुदर्शन कुमार, आर दिवाकर व ओम प्रकाश
कार्मिक विभाग : शंभू दीपक, पीके रजक, आरएन हलदर, सुधा पॉलसन, दुर्योधन पात्रा, मोनालिसा चक्रवर्ती, विजय कुमार चौधरी, लक्ष्मण हेम्ब्रम, संजय महतो व जी मालती कुमारी
राजभाषा विभाग : विनोद कुमार
शिक्षा विभाग : अरविंद कुमार, शिव भूषण प्रसाद, अपूर्वा कुमार लाहा, अरत कुमार सेठी, प्रभात कुमार दास
सुरक्षा विभाग : बलवीर प्रसाद, भानु प्रसाद सिंह, रविदास मोहंता, कृष्ण कुमार मेहता, पीएम सेठी, वसीन रजा व चार ग्रुप अवार्ड
संरक्षा विभाग : मदुई कुई, अनुज सिंह, रुपम दास व विनपनी षाड़ंगी
मंडल सांस्कृतिक संगठन : अशीष कुमार दास, रोशन लाल लोहार, चंद्र भूषण, रुपक चक्रवर्ती व प्रदीप्त कुमार दाश
भारत स्काउट व गाइडस : सुनील महतो व घनश्याम बहादुर
सेरसा चक्रधरपुर : श्याम कुमार चौधरी, जीतेंद्र कुमार व माधव गोप
स्टोर : चंद्रशेखर सिंह मुंडा, चितरंजन कुमार सिंहा
संत जॉन एंबुलेंस : अमिताभ सिंह
जेआरटी सीनी : इहतेशाम अहमद व आरके शर्मा
दपू रेलवे मेंस कांग्रेस : केटी शंकर
ओबीसी रेल कर्मचारी संघ : राजेश कुमार महतो
एससी व एसटी रेल कर्मचारी संघ – प्रदीप मुखी