Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

चक्रधरपुर : आरपीएफ के पांच इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग, मिर्जा बने डीपीएस प्रभारी

रेलहंट ब्यूरो, राउरकेला

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल में छह माह से चल रहे उठा-पटक के बीच आईजी डीबी कसार ने बंडामुंडा, राउरकेला और डांगवापोसी में पोस्ट प्रभारियों की पदस्थापना कर दी है. सभी पोस्ट लूक आफ्टर में चल रहे थे. इंस्पेक्टर आरवीपी सिंह को बंडामुंडा का प्रभारी बनाया गया है, यह पद इंस्पेक्टर सोना के निबंधन के बाद से रिक्त था. आरवीपी सिंह चक्रधरपुर बीडी सेल में पदस्थापित थे जो एम के सोना के निलंबन के बाद बंड़ामुंडा का प्रभार देख रहे थे.

इंस्पेक्टर आरवीपी सिंह

इंस्पेक्टर ए मिर्जा

वहीं अजमैन मिर्जा को डांगवापोसी का प्रभारी बनाया गया है. मिर्जा चक्रधरपुर एमआईएस सेल में थे. बड़बिल स्टेशन पर महिला यात्री को उठाये जाने के मामले में मिर्जा ने सराहनीय भूमिका निभायी थी. वहीं सुधीर कुमार को हटाये जाने के बाद से लंबे समय से प्रभार में चल रहे राउरकेला पोस्ट का प्रभारी मो. सलाउद्दीन को बनाया गया है. सलाउद्दीन इससे पूर्व गार्डेनरीच एमटीओ सेल में पदास्थापित थे. इसके अलावा अरविंद कुमार को चक्रधरपुर एमआईएस सेल और योगेंद्र कुमार को चक्रधरपुर बीडीएस का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : SER : आरपीएफ को लगा कोयले का कलंक, बंडामुंडा से हटाये गये प्रभारी एमके सोना, अब किसकी बारी ?

इससे पहले चक्रधरपुर रेलमंडल में राउरकेला के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुधीर कुमार, झारसुगुड़ा पोस्ट प्रभारी एलके दास को अनयिमतताओं के बाद निलंबित कर दिया गया था. झारसुगुड़ा में मालगाड़ी बैगन से सैकड़ों बोरी चावल की चोरी और 288 बोरी चावल की रेलवे लाइन से बरामदगी का मामला जोन ही नहीं रेलवे बोर्ड तक चर्चा में रहा. आरपीएफ और जीआरपी के बीच जिच में एक बड़े गोलमाल का उद्भभेदन यहां हुआ, मामले में बड़ी कार्रवाई आरपीएफ डीजी अरुण के स्तर पर की गयी जिसमें जोनल पीसीएससी एसके पाढ़ी और चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट डीके मोर्या तक का समय से पहले तबादला कर दिया गया. इससे पहले झारसुगुड़ा आरपीएफ प्रभारी एलके दास को निलंबित किया जा चुका है. बंडामुंडा पोस्ट से एमके सोना का तबादला भी प्री-मेच्योर ही था.

सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...