रेलहंट ब्यूरो, राउरकेला
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल में छह माह से चल रहे उठा-पटक के बीच आईजी डीबी कसार ने बंडामुंडा, राउरकेला और डांगवापोसी में पोस्ट प्रभारियों की पदस्थापना कर दी है. सभी पोस्ट लूक आफ्टर में चल रहे थे. इंस्पेक्टर आरवीपी सिंह को बंडामुंडा का प्रभारी बनाया गया है, यह पद इंस्पेक्टर सोना के निबंधन के बाद से रिक्त था. आरवीपी सिंह चक्रधरपुर बीडी सेल में पदस्थापित थे जो एम के सोना के निलंबन के बाद बंड़ामुंडा का प्रभार देख रहे थे.
इंस्पेक्टर आरवीपी सिंह
इंस्पेक्टर ए मिर्जा
वहीं अजमैन मिर्जा को डांगवापोसी का प्रभारी बनाया गया है. मिर्जा चक्रधरपुर एमआईएस सेल में थे. बड़बिल स्टेशन पर महिला यात्री को उठाये जाने के मामले में मिर्जा ने सराहनीय भूमिका निभायी थी. वहीं सुधीर कुमार को हटाये जाने के बाद से लंबे समय से प्रभार में चल रहे राउरकेला पोस्ट का प्रभारी मो. सलाउद्दीन को बनाया गया है. सलाउद्दीन इससे पूर्व गार्डेनरीच एमटीओ सेल में पदास्थापित थे. इसके अलावा अरविंद कुमार को चक्रधरपुर एमआईएस सेल और योगेंद्र कुमार को चक्रधरपुर बीडीएस का प्रभारी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : SER : आरपीएफ को लगा कोयले का कलंक, बंडामुंडा से हटाये गये प्रभारी एमके सोना, अब किसकी बारी ?
इससे पहले चक्रधरपुर रेलमंडल में राउरकेला के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुधीर कुमार, झारसुगुड़ा पोस्ट प्रभारी एलके दास को अनयिमतताओं के बाद निलंबित कर दिया गया था. झारसुगुड़ा में मालगाड़ी बैगन से सैकड़ों बोरी चावल की चोरी और 288 बोरी चावल की रेलवे लाइन से बरामदगी का मामला जोन ही नहीं रेलवे बोर्ड तक चर्चा में रहा. आरपीएफ और जीआरपी के बीच जिच में एक बड़े गोलमाल का उद्भभेदन यहां हुआ, मामले में बड़ी कार्रवाई आरपीएफ डीजी अरुण के स्तर पर की गयी जिसमें जोनल पीसीएससी एसके पाढ़ी और चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट डीके मोर्या तक का समय से पहले तबादला कर दिया गया. इससे पहले झारसुगुड़ा आरपीएफ प्रभारी एलके दास को निलंबित किया जा चुका है. बंडामुंडा पोस्ट से एमके सोना का तबादला भी प्री-मेच्योर ही था.
सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.