- रेलवे मेंस कांग्रेस ने पीएनएम में उठाया था मुद्दा, भेदभाव मुक्त व्यवस्था की आस लगा रहे रेलकर्मी
CHAKRADHARPUR : रेलमंडल प्रशासन ने ट्रांसफर पॉलिसी की अधिसूचना जारी की है. ब्रांच लाइन के लिए लायी गयी इस पॉलिसी में अधिकतम चार साल का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही यह भी तय कर दिया गया है कि जो पहले वहां जायेगा उसे मेन लाइन में वापस लौटने का पहले मौका मिलेगा. यानी फर्स्ट इन फर्स्ट आउट की नीति यहां लागू की गयी है. ब्रांच लाइन में तबादलों में भेदभाव का मुद्दा रेलवे मेंस कांग्रेस ने अपने पीएनएम में उठाया था. मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा को वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने ट्रांसफर पॉलिसी की प्रति सौप दी है.
रेलवे मेंस कांग्रेस की पहल पर लागू की गयी ट्रांसफर पॉलिसी के बाद रेलकर्मी भेदभाव मुक्त व्यवस्था की उम्मीद कर रहे हैं. ट्रांसफर पॉलिसी में चक्रधरपुर मंडल में ज्वाइन करने वाले नए कर्मचारियों के लिए बतौर ब्रांच लाइन चार सेक्शन को आइडेंटिफाई भी किया गया. इन स्टेशनों को ब्रांच लाइन सेक्शन के रूप में चिह्नित किया जायेगा. 19 अक्टूबर 2022 को एडीआरएम की अगुवाई वाली बैठक में सीनियर डीईएन (को-ऑर्ड), सीनियर डीओएम, सीनियर डीपीओ और सीनियर डीएसटीई ने नयी पॉलिसी को अंतिम रूप दिया. इसमें
रेल कर्मचारियों के लिए तीन अलग-अलग रजिस्टर पे लेवल के आधार पर बनाया जायेगा. पहले लेवल वन के लिए अलग एक रजिस्टर रहेगा दूसरा पे लेवल दो से चार का जो भी कर्मचारी कार्यरत है उनके लिए अलग एक रजिस्टर रहेगा और पे लेवल पांच से लेकर 7 तक के लिए एक अलग रजिस्टर रहेगा.
नीति के लागू होने से कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा : शशि मिश्रा
ट्रांसफर पॉलिसी जारी होने के बाद रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल महासचिव शशि रंजन मिश्रा ने डीआरएम का आभार जताया है. कहा कि ब्रांच लाइन में तैनात रेल कर्मियों को मेन लाइन में वापस आने में अब आसानी होगी. ब्रांच लाइन के कर्मचारियों की अक्सर तबादले में भेदभाव की शिकायत होती थी. नयी पॉलिसी से उसका निराकरण हो गया है. अब हम कर्मचारियों को उनका हक दिला पायेंगे.
#ChakradharpurDivision #Transferpolicy #BranchLine