- इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन ने सीनियर डीएसटई के समक्ष उठाया सवाल
चक्रधरपुर. रेलमंडल का निवारण पोर्टल चार माह से फेल है. इस पोर्टल से रेलकर्मी अपनी शिकायतें रेल प्रबंधन तक पहुंचाते हैं. बावजूद इस पर ध्यान देने की जहमत नहीं उठायी गयी. 5 अप्रैल को इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में सीकेपी वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता हेमराज मीणा जी से मिले गये प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को गंभीरता से उठाया और कर्मचारी हित से जुड़े मुददों को तत्परता से पूरा करने का अनुरोध किया. वार्ता में संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं पर पर भी विचार किया गया. एक जनवरी 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों का प्रमोशन के दौरान बेसिक सैलरी में त्रुटि को सुधार करने की बात नवीन कुमार ने मीणा के समक्ष रखी और बताया कि इसमें सुधार होने का फायदा लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा.
डिपार्टमेंटल प्रमोशन पर मीणा ने यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया कि जूनियर इंजीनियर (संकेत एवं दूरसंचार) एवं अनुरक्षकों (संकेत एवं दूरसंचार) बहुत जल्द लिया जाएगा और यह प्रक्रिया चल भी रही है. 17 वर्षो से संकेत विभाग में LDCE के तहत सहायकों को अनुरक्षक के लिए नियुक्ति नहीं होने पर भी यूनियन अध्यक्ष नवीन कुमार ने मीणा से बात की. उन्होंने इसे गंभीरता पूर्वक निबटाने का आशवासन दिया. हर साल संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों का सीनियरटी लिस्ट जारी करने पर भी सहमति बनी. श्री कुमार ने कहा कि वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कार्य कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि बेसिक सैलरी में सुधार रेलवे बोर्ड पत्र संख्या RBE 158/18 के तहत होने पर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को फायदा होगा. इस मौके परमंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार, आमोद, गगन घनघोर आदि उपस्थित थे.