- ब्रांच लाइन में नये कर्मचारियों को पदस्थापित कर पुराने को मेन लाइन में लाया जाये : शशि मिश्रा
Jamshedpur. दक्षिण पूर्व रेलवे में केंद्र सरकार की पहल पर चलाये गये मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव में चक्रधरपुर रेल मंडल को पहले चरण में कुल 1000 नये कर्मचारी मिले हैं. ये कर्मचारी डिवीजन की उत्पादकता को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा ने केंद्र सरकार के रोजगार अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को विशेष ड्राइव से भरने की पहल का यूनियन स्वागत करती है. मेंस कांग्रेस को उम्मीद है 1000 नये कर्मचारियों से रेलमंडल देश के मानचित्र पर अलग पहचान बना सकेगा.
शशि मिश्रा ने जारी बयान में कहा कि नये कर्मचारियों के पैनल में आवश्यक सुविधाओं को कार्मिक विभाग की टीम पूरा करेगी और दूसरी असुविधाओं को दूर करने में मेंस कांग्रेस भी सहयोग देगी. इसका फायदा मंडल के उन रेल कर्मचारियों को मिलेगा जो वर्षों से मंडल के रिमोट लोकेशन ब्रांच लाइन में पदस्थापित हैं. अब जब नया पैनल हमारे पास आ गया है तो रेल प्रशासन से अनुरोध है कि जिन कर्मचारियों ने ब्रांच से मेन लाइन में आने का आवेदन दिए हैं, उन्हें नये स्थान पर भेजकर नये कर्मचारियों को ब्रांच लाइन में स्थापित किया जाये.