- ट्रैक मैन को सुरक्षा से हो रही अनदेखी पर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन का विरोध
CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर मंडल में चाईबासा पीडब्ल्यूई के अंतर्गत एक ट्रैक मेंटेनर कार्य करते हुए रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना का शिकार हो गया. वह शीतकालीन गस्ती में थे. ट्रैक मेंटेनर तपन कुमार विश्वास किलोमीटर – 296/17A पर ट्रेन की चपेट में आ गये. यह स्थल पांड्रासाली संजय पुलिया हैं और 3rd लाईन है और यहां सेस बिलकुल भी नहीं है.
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक मेंटेनर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उन्हें उपलब्ध नहीं कराये गये है जो इन हादसों का कारण बन रहे.
यूनियन ने रेल प्रशासन से यह मांग कि है कि ट्रैक मेंटेनर की सुरक्षा के लिए रक्षक डिवाइस चक्रधरपुर मंडल में सभी पेट्रोल मेन को जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये. इससे ट्रैक मेंटेनर सुरक्षित होकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा कर सकेंगे.
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने रक्षक डिवाइस को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
#Chakradharpur_division #Indian_railway #Tack_maintener