चक्रधरपुर रेलमंडल के इंजीनियरिंग सभागार में कमिर्शयल के मुखिया ने अपने मातहतों को बेहतर काम के लिए प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर, चीफ टिकट इंस्पेक्टर, चीफ गुड्स सुपरवाईजर, कैटरिंग इंस्पेक्टर और दूसरे कर्मचारी शामिल थे. यह सम्मान 2021-22 में लोडिंग में बढ़ोतरी और राजस्व में अधिक से अधिक उगाही के अलावा कार्यालय में बेहतर काम करने के नाम पर दिये गये. इस मौके पर कमर्शियल विभाग के मुखिया ने सहकर्मियों को मेहनत व लगन से कार्य कर ने की सीख दी और कहा कि इसी तरह कार्य को आगे बढ़ाकर उनकी यही टीम अगले वित्तीय वर्ष में दिये गये लक्ष्य को भी पूरा करेगी.
मालूम हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 में टिकट चेकिंग से 12.76 करोड़ जबकि विभिन्न कंपनियों से वारफेज, डेमरेज चार्ज के रूप में 324.89 करोड़ की उगाही की है. नय वित्तीय वष के लिए भी रेलवे बोर्ड से लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. इस साल रेलवे बोर्ड ने 1700 मिलियन टन लदान का लक्ष्य दिया पूरे रेलवे जोन को मिलाकर दिया है. इस मौके पर डीसीएम सौगत मित्रा, एसीएम हर्षित उरांव और अश्वनी कुमार मिश्रा ने भी सहयोगियों का उत्साह बढ़ाया.
चक्रधरपुर रेल मंडल के कमर्शियल मुखिया से सम्मान पाने वालों में चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर से टीटीई व कार्यालय के कर्मचारी तक शामिल थे. सम्मानित होने वालों में ओम प्रकाश, संतोष कुमार प्रसाद, संतोष कुमार प्रसाद, शंकर कुमार झा, राकेश कुमार रॉय, प्रवीन कुमार मंडल, ओपी किशन, मोइनाक दत्ता, विक्रांत कुमार, कुनाल पालित, उमेश साव, सुजीत कुमार, राजीव कुमार, गौतम कानन, किशोर मुखी, विभूति भूषण शेट्टी, गौतम कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, अमित कुमार चौधरी, भागीरथ कुमार, अमित पूर्ति, अविनाश कुमार, अंजनी कुमार राय, राजेश रोशन, शंकर चरण हांसदा, अक्षय कुमार, के कृष्णा राव, संजय कुमार वाजपायी, प्रीतम कुमार प्रेमी, फागु हेम्ब्रम, डी नागेश्वर राव, अजय कुमार, एसबीएलआर पटनायक, राजेंद्र कुमार, मलय मालिक, विद्युत् बोस, पीके बोस, जेएन हेम्ब्रम आदि शामिल थे.