चक्रधरपुर. रेलमंडल के महालीमोरुप – सीनी स्टेशन के बीच सोनानाला ब्रीज के पास मालगाड़ी के खुल गये कपलिंग को जोड़ने का क्रम में अनारा के गार्ड रामाश्रय राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना 20 मई शुक्रवार की सुबह चार बजे की है. अनारा डिवीजन के गुडर्स गार्ड रामाश्रय राम BOBS/IISD डांगवापोसी से आयरन ओर लोड गाड़ी लेकर अनारा जा रहे थे. सोनानाला के पास जोर झटका लगने पर कपलिंग खुल गया था.
वैगन दो टूकड़ों में बंट गये थे. कपलिंग पुनः जोड़ने का क्रम में ही गार्ड रामाश्रय राम जख्मी हो गये. उनके दायें हाथ में गहरा जख्म आया. घायल रामाश्रय को दुर्घटना स्थल से सीनी स्टेशन लाने में की एक घंटे बीत गये. इस दौरान उनका काफी मात्रा में खुन बह गया था. जख्मी गार्ड को पहले टाटानगर रेलवे अस्पताल लगाया गया. यहां से उन्हें टेल्को अस्पताल भेजा गया. आपात स्थिति को देखते हुए उन्हें फिर टाटा मेन अस्पताल को रेफर किया गया.
टाटा मेन अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी गार्ड का दाहिना हाथ को आपरेशन कर काट देने का निर्णय लिया है. गार्ड का हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस बीच डीटीआई अफसर इमाम, मेंस यूनियन के नेता बालक दास, शेख फरीद ने तत्परता से रामाश्रय को अस्पताल तक पहुंचाया. गार्ड कौंसिल का नेता नित्यानंद सिंह भी सूचना मिलते ही टीएमएच पहुंचे. गार्ड काउंसिल के नेता तापस चटराज ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.