- सारंडा मुठभेड़ के विरोध में 10 जुलाई को कोल्हान में नक्सलियों ने बुलाया है बंद
Chakradharpur. सारंडा मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 10 जुलाई को कोल्हान बंद बुलाया है. इसे लेकर कोलकाता आरपीएफ डीआइजी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. टाटानगर रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि नक्सली बंद को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये जा रहे हैं. रेलवे की ओर से बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर, पोसैता, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, चक्रधरपुर व चांडिल समेत अन्य स्थानों के सारे रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बल मुस्तैद रहेंगे. बंद के दौरान नक्सली रेलवे ट्रैक और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसे लेकर रेल ब्रिज और रेलवे ट्रैक पर नियमित पेट्रोलिंग होगी. स्टेशन मास्टर, केबिन मैन, ड्राइवर गार्ड समेत सभी स्टेशन कर्मचारी अलर्ट पर रहेंगे.
संवेदनशील इलाकों में होगी ट्रेनों की सुरक्षा
9 से 10 जुलाई की रात नक्सलियों के रेड जोन से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर खास नजर रखी जा रही है. ट्रेनों की रफ्तार कम करने को कहा गया है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य स्थानों की ओर से आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. ट्रेनों को स्कॉट कर चलाने को कहा गया है. बंद के दौरान किसी खास गतिविधि की खुफिया सूचना अब तक नहीं मिली है.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें