चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ाई करने वाला प्रियातु मंडल 35 साल बाद अपने स्कूल को देखने पहुंचा, तब वह कमिश्नर बन चुका था. प्रियातु आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला डिवीजन के कमिश्नर हैं. बुधवार 17 अगस्त को वे चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल आये और बीते दिनों में खो गये.
लगभग 35 साल पहले चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल से ही उन्होंने प्राथमिक शिक्षा पूरी की थी. इस स्कूल में बचपन के शुरुआती दिन गुजारे और नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक उनकी पढ़ाई यहीं हुई थी. ऐसे में जब वह स्कूल आये तो भावुक हो गये. वर्षों बाद पुराने मित्रों के साथ रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे प्रियातु ने शिक्षकों से बात की और बच्चों से भी मिले.
साल 2006 बैच के आईएएस ऑफिसर प्रियातु मंडल 35 साल बाद शहर लौटे थे. यहां वह अपने पुराने सरकारी क्वार्टर भी गये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब बच्चे डिजिटल माध्यम से पढ़ रहे हैं. लक्ष्य साध कर जो बच्चों मजबूती से आगे बढ़ेगा उसकी सफलता निश्चित है. स्कूल के समय ही बच्चों को बेहतर अनुशासन के साथ समन्वय बनाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए. यही सफलता का मूल मंत्र है.
इनपुर आज तक
#chakradharpur #35 years #shimlas commissioner priyatu #railway english medium School