चक्रधरपुर. चक्रधरपुर मंडल स्तर पर राजभाषा पखवाड़ा पर आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं का परिणाम जारी कर दिया गया है. आदित्यपुर के लोको पायलट मुकेश कुमार सिंह ने वाक् प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया है. रेलमंडल राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सितंबर माह में किया गया था. इनका परिणाम शनिवार को जारी किया गया. लोको पायलट मुकेश कुमार सिंह को प्रतियोगिता के दो वर्ग में पुरस्कार मिला है.
वाक् प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम स्थान मिला जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में वह तीसरे नंबर पर रहे. वाक प्रतियोगिता का विषय था ‘राजनीति में महिलाओं का प्रवेश, एक चुनौती’. इस विषय पर अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था. स्लोगन प्रतियोगिता का विषय था ‘स्वच्छता अभियान’. वहीं दूसरी ओर टिप्पण एवं प्रारूप लेखन में आदिपुर के गार्ड रामानुज सिंह ने रेलमंडल में प्रथम स्थान हासिल किया. मंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को जोनल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष शिव जी शर्मा ने रेलकर्मियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है. सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. यह जानकारी मेंस यूनियन के सचिव डी अरुण ने बयान जारी कर दी है.