- चक्रधरपुर से जिला मुख्यालय चाईबासा तक मेमू ट्रेन चलाने व अवैध वेंडरों को वैध करने की मांग
CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने सोमवार को चक्रधरपुर में सीनियर डीसीएम का प्रभार संभाल लिया है. बीते दिनों की उनका तबादला यहां कर दिया गया था. रविवार को आदित्य चौधरी हावड़ा से चक्रधरपुर पहुंचे. यहां उनका स्वागत वरीय अधिकारियों ने किया. सोमवार को उन्होंने विधिवत प्रभार ग्रहण करते हुए काम शुरू कर दिया हैं. इस बीच ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उसने मिलकर उनका स्वागत किया और अपनी बातें रखी.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर को पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए नई मेमू ट्रेन चलाने की मांग रखी. उन्होंने सीनियर डीसीएम को बताया कि माल लदान में सर्वोच्च स्थान पाने वाले चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा मुख्यालय तक जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. लोगों को हर दिन चक्रधरपुर से चाईबासा सड़क मार्ग से आना-जाना होता है.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के शाखा सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने जारी बयान में बताया कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए एक मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव ओबीसी संघ ने सीनियर डीसीएम को दिया है. ओबीसी संघ ने ट्रेनेां में अवैध फेरी करने वालों को कानून के दायरे में लाने की बात भी कही है. प्रस्ताव दिया कि रेलवे इन्हें वैध बनाकर राजस्व की वसूली कर सकती है. वर्तमान में सैकड़ों प्राइवेट वेंडर खाने-पीने की सामग्री ट्रेन में बेचते हैं. उन्हें रोकने में रेल प्रशासन विफल रहा है. ऐसे में इन वेंडरों की सूची बनाकर उन्हें लाइसेंस देने की जरूरत है ताकि लाइसेंस शुल्क लेकर उन्हें वैध अनुमति दी जाये.
इससे यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने की हालत में ऐसे वेंडरों की पहचान आसानी होगी और उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. प्राइवेट वेंडर को न्यूनतम लाइसेंस शुल्क के आधार पर नियमित रूप से निर्धारित सामग्री बेचने का अवसर दिया जाना चाहिए. यही नही मानक के अनुरूप सामग्री नहीं बेचने पर ऐसे वेंडरों पर कारवाई भी की जा सकेगी.
इस मौके पर संघ के टाटा शाखा II के शाखा सचिव आशीष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष जितेंद्र यादव, संयुक्त सचिव राहुल कुमार, विकास कुमार, आदर्श कुमार, बाणेश्वर महतो, नारायण महतो, राकेश कुमार, अशोक, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे.