- चक्रधरपुर रेल मंडल में 63वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन
- सामूहिक प्रयास से हासिल की है उपलब्धि : छत्रसाल सिंह
रांची. चक्रधरपुर मंडल रेल में शनिवार को आयोजित 63वें रेल सप्ताह समारोह में 307 रेलकमिर्यों को डीआरएम अवार्ड से सम्मानित किया गया. डीआरएम छत्रसाल सिंह ने विभिन्न विभागों से जुड़े ग्रुप सी के 238 और ग्रुप डी के 69 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. समारोह में 25 समूह अवार्ड एवं 10 रनिंग शील्ड पुरस्कार भी दिये गये.
इस मौके पर डीआरएम छत्रसाल सिह ने कहा कि कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही रेलमंडल ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. वर्तमान में रेलवे के सामने सड़क व हवाई मार्ग की चुनौती बढ़ती जा रही है. सड़क संपर्क सुलभ हुआ है तो हवाई किराया लगातार कम होता जा रहा है, ऐसे में रेलवे के यात्री सड़क और हवाई मार्ग की ओर आकर्षित हो रहे. इन परिस्थितियों में रेलवे को उत्पादकता और कार्यकुशलता में सुधार करने की जरूरत है तभी हम इन चुनौतियों का सामना कर सकेंगे. समारोह का आयोजन चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के कल्याण मंडप में किया गया था.
डीआरएम ने किया सम्मानित
वाणिज्य विभाग : वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार राय, बबन कुमार, डिप्टी एसएस कामर्शियल एसके पति, टी नाथ, आरएस करमंचि, जे चौधरी, मंजू लकड़ा, जेएन हेंब्रम, ब्रजेश कुमार, आर राजीव, एमसी दास, एसपी खालको, आरआर राय, जे सनीद, लखन जामुदा, एके सिंहा, डीके भट्टाचार्य, अमृता टेटे, एनके रॉय, अमर नाथ चक्रवर्ती, आर बाजपेय, एसआर पंडा, आरके सिंह, ग्रुप डी में संजय मुखी व कुतलु प्रधान आदि.
शिक्षा विभाग : संध्या मंजूला बाखला
परिचालन विभाग : अजीत कुमार, संजीव कुमार, उत्तम कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, सारदा प्रसाद, अमन कुमार, दुर्गा नंद सिंह, वी केशव रेड्डी, टी सिमादिरी, विरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, शंकर दास, शकील हसन, प्रदीप कुमार खंडाइत आदि.
कार्मिक विभाग : सीमा रॉय, कल्याण दास, अमर डुंगडुंग, आशीष दास, मोली भट्टाचार्य, अनूप मित्रा, बीएल यादव, गंगा राम बलमुचू आदि को पुरस्कृत किया गया.
लेखा विभाग : ग्रुप सी में कौशिक रॉय, ब्रिसिउस जेस, प्रणब पाल, ग्रुप डी में रमा कुमारी, सुजीत प्रमाणिक, रामदास जामुदा