- अब 20जुलाई को सियालदह स्थित बीसी राॅय आडिटोरियम में किया जायेगा पुरस्कृत
- तीसरी बार बदली गयी तिथि, 17, 19 के बाद 20 जुलाई को आयोजित होगा समारोह
चक्रधरपुर. रेलवे में सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए जोन के उत्कृष्ट सम्मान से कॉमर्शियल विभाग की तीन महिलाओं समेत 14 रेलकर्मियों को 20 जुलाई को नवाजा जायेगा. सीसीएम अवार्ड के लिए जारी की गयी सूची में चक्रधरपुर रेलमंडल के अलावा खड़गपुर, आद्रा, रांची व ट्रेनिंग स्कूल के रेलकर्मियों का नाम शामिल है. इससे पहले कार्यक्रम की तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गयी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से दो दिन बढ़ा कर 19 कर दिया गया था. इस बीच बुधवार को अचानक कार्यक्रम में फिर से तब्दीली करते हुए समारोह की तिथि 20 जुलाई कर दी गयी है.
चक्रधरपुर रेलमंडल से अवार्ड के लिए चयनित महिलाओं में श्रीमती अर्पिता माइती (डिप्टी सीटीआई) टाटा, श्रीमती जे सरिता (सीनियर बीसी) चक्रधरपुर व श्रीमती अनामिका कुमारी (सीबीसी)टाटा का नाम शामिल है. इसके अलावा रेलमंडल के अन्य कर्मचारियों में आर अशोक कुमार (डिप्टी सीटीआई) चक्रधरपुर, जेएन हेम्ब्रम (सीटीआई) राउरकेला, पीके बोस (सीटीआई) राउरकेला, पीएन राव (सीटीआई) टाटा, एके चौधरी (सीजीएस) टाटा, एजी आनंद (हेड जीसी) चक्रधरपुर, एचसी हांसदा (सीजीएस) बांसपानी, टीके मंडल (सीसीआई) राउरकेला, सीआर मिश्रा (सीएलए) चक्रधरपुर, एसके बिसार (सीबीएस) झारसुगुड़ा, केवी बाबू (स्टेन पीउन) राउरकेला का नाम शामिल है.
सभी रेलकर्मियों को नकद राशि के साथ प्रमाणपत्र का पुरस्कार 63 रेलवे वीक समारोह 2018 में कोलकाता में दिया जायेगा. यह आयोजन इर्स्टन रेलवे के सियालदह स्थित बीसी राॅय आडिटोरियम में शाम चार बजे से होगा. इसमें सीसीएम समेत अन्य आला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे डिप्टी चीफ कॉमर्शियल मैनेजर प्रशांत सिंघानिया के अवार्ड के लिए चयनित रेलकर्मियों से उचित दस्तावेज के साथ उक्त तिथि व स्थान पर 12 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा है. रेलकर्मियों ने इस सम्मान को अपने सेवा काल के बेहतर प्रदर्शन का परिणाम बताया है और इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है. सभी को रेल हंट की ओर से बधाई.