14 से 29 सितंबर तक पखवाड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल में आयोजित राजभाषा पखवाड़ा में अनुमति नहीं मिल पाने के कारण कई विभागों के रेलकर्मी हिस्सा नहीं ले पा रहे है. राजभाषा विभाग 14 से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन कर रहा. इसमें हिंदी स्लोगन, हिंदी निबंध, टिप्पण, प्रारुप लेखन, क्विज व वाक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. पखवाड़ा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों से कर्मचारी शामिल हो रहे है. शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में राणविजय कुमार, बी टोपनो, नायक, सेलिना रोग्ड्रिंस, मुकेश सिंह, रामानुग्रह सिंह, विनोद कुमार, नारायण दास, मोहनी महतो आदि शामिल हुए.
इस अवसर पर आयोजित विचार विमर्श में मेंस यूनियन आदित्यपुर ब्रांच के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने शिकायत दर्ज करायी की कई विभाग राजभाषा पखवाड़ा में शामिल होने के लिए रेलकर्मियों को अनुमति नहीं दे रहे. इसकी शिकायत यूनियन एडीआरएम से करेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रेलकर्मियों को राजभाषा पखवाड़ा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.