मुंबई. मध्य रेलवे, मुंबई मंडल में मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) के पद पर कार्यरत सुश्री सुधा सिंह ने गुवाहाटी मैराथन जीतकर एक बार फिर खुद को देश की सर्वश्रेष्ठ धाविका साबित किया है. विगत दिनों गुवाहाटी में आयोजित मैराथन में सुधा सिंह ने अच्छा समय निकालकर यह प्रतिष्ठापूर्ण दौड़ जीत ली. चार लाख रुपए की इनामी राशि वाली यह दौड़ जीतकर मध्य रेल की सीटीआई सुधा सिंह ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले एशियाई खेलों में उनकी तरफ से भारत की झोली में एक मेडल लाना निश्चित है.
उल्लेखनीय है कि सुश्री सुधा सिंह इससे पहले दो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा वह दो एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सुश्री सुधा सिंह फिलहाल आगामी एशियन गेम्स की जोरदार तैयारी करने में जुटी हुई हैं. उनकी इस सफलता पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें ढ़ेरों बधाईयां और आगामी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सुधा सिंह को बधाई देते हुए उनके वरिष्ठ और आईआरटीसीएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश गौतम ने कहा कि सुधा की तैयारी और मेहनत देखते हुए यह तय है कि आगामी बड़ी प्रतियोगिता में वह भारत को और पदक दिलाएंगी.
रेल समाचार