पटना. पूर्व मध्य रेलवे के मंडल कार्यालय सोनपुर में सीबीआई ने तीन घंटें से अधिक समय तक जांच की है. सीबीआई टीम के सीनियर डीओएम सचिन कुमार मिश्रा से जुड़े कुछ तथ्यों और ठिकानों को खंगाला है. इस क्रम में दूसरे रेलवे अधिकारियों से पूछताछ भी की गयी है. बताया जाता है कि सीनियर डीओएम सचिन कुमार मिश्रा के अलावा दो अन्य रेलवे अधिकारियों के ठिकाने पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है.
सभी अधिकारी IRTS से जुड़े बताए गए हैं. सचिन मिश्रा को मुगलसराय से हिरासत में लिये जाने की खबर है. अब तक इस मामले में सीबीआई ने कोई केस रजिस्टर्ड नहीं किया है. सीबीआई ने फाइलों को जब्त किया है और उसकी जांच कर रही है. अब तक पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि सीबीआई यह कार्रवाई किस शिकायत के आलोक में कर रही है. मामले में सीएफटीएम संजय कुमार की तलाश भी सीबीआई को है. ऐसा बताया जा रहा है कि लोडिंग साइडिंग के दुरुपयोग के मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई शुरू की है.
यह भी पढ़ें : रेलवे न्यूजसीबीआई ने 1.80 लाख की रिश्वत लेते सीनियर डीएसटीई और चीफ ओएस को गिरफ्तार किया
मालूम हो कि इससे पूर्व भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई ने कई रेलवे अधिकारियों को शिकंजे में कसा है इसमें घूस लेते भी अधिकारियों को डीआरएम कार्यालय से पकड़ा गया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उत्तर रेलवे के अंबाला कैंट डीआरएम कार्यालय से 1.80 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में IRSSE 2010 बैच के एक वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर (SrDSTE) विवेक लंगायन और मुख्य कार्यालय अधीक्षक (ChOS) प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.