BHOPAL. सीबीआई (CBI/BHOPAL) की टीम ने WCR के जबलपुर में एनएच कटनी में फ्लाईओवर निर्माण कंपनी को एनओसो देने के नाम पर रिश्वत लेने का प्रयास कर रहे रेलवे अधिकारी को हिरासत में लिया है.
उसे भोपाल ले जाया गया है. यह कार्रवाई सीबीआइ भोपाल-दिल्ली की टीम ने की है. अधिकारी अपने कर्मचारी के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रहा था.
पकड़ा गया अधिकारी #IRSE अधिकारी बताया जाता है. सोशल मीडिया में जारी सूचनाओं में अधिकारी का नाम एसके निगम बताया जा रहा है. यह बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. सभी को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया. टीम सभी को लेकर भोपाल रवाना हो गयी है.
एनएचएआइ के फ्लाई ओवर निर्माण का काम करा रहे श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को रेलवे लाइन के ऊपर से ब्रिज निकालने के लिए एनओसी की जरूरत थी.
यह रकम उसी के एवज में मांगी जा रही थी. इसके लिए अधिकारी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को आगे किया था. सीबीआई टीम सूचना मिलने के बाद निगरानी कर मामले की जांच की और रिश्वत की मांग पुख्ता होने पर कार्रवाई को अंजाम दिया.
हालांकि ठेकेदार के माध्यम से रिश्वत लिए रेलवे अधिकारी बार-बार जगह बदल रहा था. पहले ठेकेदार को भोपाल बुलाया गया. इसके बाद कटनी में स्थान तय किया गया. अंत में जबलपुर को तय किया गया. यहां सीबीआइ की टीम ने श्वेताम्बरी आफिसर विश्राम गृह के पास से अधिकारी को धर दबोचा.
रिश्वत देने वाले फर्म के मैनेजर को हिरासत में लिया गया है. सीबीआइ टीम ने सभी को भोपाल ले गयी है. अब तक सीबीआई ने इस मामले में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.. उसकी प्रतीक्षा की जा रही है.