- सूक्ति एसोसिएट्स, गोरखपुर के प्रणव त्रिपाठी ने दर्ज करायी थी शिकायत
- रेलवे जोन का विभागीय प्रमुख की गिरफ्तारी से पूरी भारतीय रेल हुई शर्मसार
GORAKHPUR. पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (PCMM) केसी जोशी को सीबीआई लखनऊ से आयी टीम ने पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. 9 सितंबर को मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने 11 सितंबर को केस संख्या RC0062023A0021 दर्ज करते हुए छापेमारी की कार्रवाई की. सीबीआई की टीम ने गोरखपुर स्थित पीसीएमएम ऑफिस, रेल आवास सहित केसी जोशी के दिल्ली स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की.
सीबीआई को दी गयी शिकायत में सूक्ति एसोसिएट्स गोरखपुर के प्रणव त्रिपाठी ने आरोप लगाया था कि पीसीएमएम केसी जोशी उनसे 7 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने मांग पूरी नहीं की तो उनकी फर्म का पंजीकरण जेम पोर्टल पर रद्द करने की अनुशंसा कर दी जायेगी इसके बाद वह रेलवे में कहीं भी टेंडर लेने तथा काम करने के लायक नहीं रह जायेगा.
सीबीआई ने रजिस्टर्ड किया केस
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सीबीआई की लखनऊ एसीबी की टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में मंगलवार 12 सितंबर 2023 की शाम चार बजे धावा बोला. सीबीआई ने केसी जोशी #PCMM/NER जोशी के गोरखपुर ऑफिस, आवास और नोएडा के निजी आवास में एकसाथ छापा मारा. जोशी के दोनों आवासों पर देर रात तक चली छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के अलावा बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है.
बेव मीडिया पर मिल रही सूचनाओं के अनुसार 5 करोड़ से अधिक की नकदी और 15 किलो के लगभग सोना सीबीआई ने बरामद किया है. 20 से अधिक बैंक लॉकर्स का भी पता जांच में सीबीआई को चला है. इसकी जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने अब तक गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि नहीं की है. जांच अधिकारी लगातार केसी जोशी के कागजात से बेनामी संपत्ति की तलाश कर रहे हैं.
सीबीआई को दी शिकायत