चक्रधरपुर रेलमंडल के राउरकेला स्टेशन पर तैनात सीनियर टीई अमर सिन्हा ने रेलविकि चैनल पर अपने विभिन्न वीडियो में टिकटिंग प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने आरक्षण से लेकर सामान्य टिकट खरीदने से लेकर उसे वापस करने तक की तरीकों की जानकारी दी है. इस दौरान अपने वीडियो में अमर सिन्हा ने यात्रा के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों के साथ यात्रा के दौरान चूक किये जाने अथवा बेटिकट यात्रियों पर बरती जाने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी से भी अवगत कराया है. अमर सिन्हा ने यात्रा के दौरान पशुओं को ले जाने को लेकर जाने के तरीकों और जुर्मानाें की भी जानकारी दी है.
अन्य वीडियो देखने के लिए click here
क्या है टिकटों की जानकारी देने वाला POET
जाने क्या होता है MST QST HST