गोरखपुर. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से टीटी बनकर अवैध वसूली कर रहे दो फर्जी टीटीई को स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) ने पकड़ा. उनके पास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी नेम प्लेट और 5700 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. रेल पुलिस ने मनीष कुमार पांडेय निवासी बरईपुर पांडेय, थाना भाटपाररानी जिला देवरिया और रंजीत कुमार निवासी बरइठा, थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की पहचान की जांच रेल पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) एसएन द्विवेदी अपनी टीम के साथ 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में खानपान व यात्री सुविधाओं की जांच कर रहे थे.
आज गोरखपुर स्टेशन पर 2 फर्जी #TTE पकड़े गए ट्रेन नं.12566 के जनरल कोच में टिकट चेक करते हुए
आरंभिक पूछताछ के बाद दोनों को #RPF को सौंपा गया
यात्रीगण किसी भी TTE को अपनी टिकट दिखाने से पहले उससे परिचय पत्र दिखाने की मांग करें! अगर वह न दिखाए, तो इसकी शिकायत रेल प्रशासन को करें! pic.twitter.com/pki8ODIP2n— RAILWHISPERS (@Railwhispers) March 16, 2022
तभी उन्होंने दूसरी छोर पर दो टीटी को यात्रियों का टिकट जांच करते देखा. पूछताछ में दोनों ने खुद को लखनऊ मंडल का टीटीई बताया. टीटीई पूरी वर्दी में थे लेकिन नेम प्लेट पर लिखे गए पद नाम आदि गलत थे. एक के वर्दी पर अनुराग कुमार सिंह टीटी तथा दूसरे के वर्दी पर मनीष कुमार पांडेय टीटी लिखा था. टीटीई की जगह टीटी तथा स्टील की जगह प्लास्टिक का नेम प्लेट देख स्टेशन अधीक्षक को शक हुआ. परिचय पत्र मांगने पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक कार्मिक का मुहर लगा परिचय पत्र दिखाया गया. जबकि ऐसा कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता है.
नियम के अनुसार हर टीटीई के पास एक्सेस फेयर टिकट (ईएफटी) होता है लेकिन दोनों के पास वह भी नहीं था. दोनों को स्टेशन अधीक्षक अपने कक्ष में लाये और कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. दोनों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों ने अपना नाम व पता भी गलत बताया है.