Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

वीसीआरसी चैंपियनशिप क्रिकेट पर दक्षिण पूर्व रेलवे का कब्जा

चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य प्रबंधक व कैप्टन अर्जुन मजूमदार ने खेली धमाकेदार पारी  

चक्रधरपुर. ऑल इंडिया वीसीआरसी क्रिकेट टूर्नामेंट पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कब्जा जमा लिया है. बेंगलुरु में 27 से 30 दिसम्बर तक चले टूर्नामेंट में देश भर से 36 टीमों ने हिस्सा लिया. मैच के फाइनल में दक्षिण पूर्व रेलवे की टीम SER Dazzlers ने कैप्टर व चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य प्रबंधक अर्जुन मजूमदार की धमकेदार पारी की बदौलत जीत दर्ज की. अर्जुन मजुमदार ने 18 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को जीत के कगार पर पहुंचा दिया.

फाइनल मैच में डेजलर्स का मुकाबला NFR Rhinos से था. निर्धारित 10 ओवर में विरोधी टीम NFR Rhinos ने 89 रन का लक्ष्य dazzlers के सामने रखा था, जिसे उन्होंने 5.1 ओवर में ही पूरा कर लिया. टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरे गौतम कुमार ने 13 गेंदों पर 33 रन बनाकर कैप्टन का बखूबी साथ निभाया. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ser dazzlers के मिहिर कुमार ने और सेमिफाइनल में नवीन बिस्वास ने 25 गेंदों पर 99 रन बनाकर शिल्ड जीतने की राह आसान कर दी थी.

26 से 30 दिसम्बर तक चले ऑ़ल इंडिया वीसीआरसी खेलों का आयोजन तमिलनाडु के होशूर शहर में किया गया था. इसमें देश की कुल 36 टीमों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट के फाइनल में ser dazzlersका मुकाबला NFR Rhinos से था. इससे पूर्व सेमिफाइनल में NFR Rhinos ने दिल्ली धाकड़ को रोमांचक मुकाबले में मात्र एक रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं ser डेज़लर्स के नवीन बिस्वास ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी से पश्चिमी रेलवे की टीम पश्चिमी पलटन को सेमिफाइनल में 164 रनों लक्ष्य दिया था.

हालांकि विपक्षी टीम मात्र 72 पर ऑलआउट हो गयी. ऑल इंडिया वीसीआरसी खेल महाकुंभ प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है. इसमें क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन और टेबल टेनिस का भी आयोजन होगा है. हालांकि रोमांचक मुकाबला क्रिकेट का ही होता है जिस पर देश भर के रेलकर्मियों की नजर होती है. क्रिकेट में  रोमांचक जीत के लिए ser डेज़लर्स के खिलाड़ियों को रेलहंट की ओर से बहुत बधाई. वहीं ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाॅफ आर्गनाइजेशन के नीरज कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कैप्टन व  मंडल वाणिज्य प्रबंधक अर्जुन मजूमदार की धमकेदार पारी की बदौलत जीत दर्ज करने वाली ser डेज़लर्स की टीम के सभी खिलाड़ियों को संगठन की ओर से बधाई दी है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...