Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चलाया अभियान #NPS_QUIT_INDIA नंबर 1 ट्रेंड बना

  • पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व मुख्यमंत्री को ट्वीटर में टैग करके चलाया अभियान

रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली

आलोकचंद्र प्रकाश

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में NOPRUF के भारतीय रेलवे के संयोजक आलोक चंद्र प्रकाश ने भारतीय रेलवे के सभी जोनो में चलाया गया अभियान #NPS_QUIT_INDIA नंबर 1 ट्रेंड बन गया है. पूर्व मध्य रेलवे के संयोजक नवीन कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर एन पी एस कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ट्वीटर में टैग करते हुए 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर एन पी एस कर्मचारियों ने एन पी एस से आजादी दिलाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग #NPS_QUIT_INDIA हैस टैग चला कर की.

नवीन कुमार

डॉ. पंकज प्रजापति

15 अगस्त को यह अभियान पुरानी पेंशन बहाली के नाम 3 बजे से प्रारंभ हुआ वह लगातार चलता रहा, ट्रेंड में पहले स्थान पर रहा. पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एन पी एस से आजादी दिलाने के लिए पर ट्वीटर 15 अगस्त को 3 से लगातार अभियान चलाया गया. जिसमे समस्त विभाग के कर्मचारी, रेलवे कर्मी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों सहित 60 लाख एन पी एस कर्मचारियों ने ट्वीटर अभियान में हिस्सा लिया. भारतीय रेलवे में पुरानी पेंशन बहाली के अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रेल कर्मचारियों ने इंडियन रेलवे स्टाफ युनियन फॉर मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (IRSUMOPS) के बैनर में हैस टैग अभियान चलाया.

इसी तरह गुजरात राज्य के कर्मचारियों ने कंफेडरेशन ऑफ ऑल गवर्नमेंट एंप्लॉयज, गुजरात (CAGE, Gujarat) के बैनर में NOPRUF के अभियान में हैस टैग चलाया. NOPRUF के गुजरात राज्य के अध्यक्ष डॉ. पंकज प्रजापति, महासचिव डॉ भूपेन्द्र मोर तथा सोशल मिडिया कंवेनर जिगनेश दालवाडी ने गुजरात राज्य के कर्मचारियों का नेतृत्व किया.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...