प्रयागराज. कौशाम्बी के मनोहरगंज-भरवारी रेलवे स्टेशन के बीच 130 की रफ्तार से दौड़ रही ब्रह्मपुत्र मेल के सामने भैंसा आ गया. इंजन की टक्कर से भैंसा पोल से जा टकराया इससे 800 मीटर तक ओएचई की तार टूट गयी. इस कारण प्रयागराज-दिल्ली रूट की अप लाइन पर रेल संचालन रात भर बंद रहा. नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस रात भर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर तो प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर, प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट जंक्शन पर ही खड़ी रही. सभी ट्रेनें शनिवार सुबह रवाना की गयी.
रात भर ट्रेनों के स्टेशन पर खड़े रहने से यात्री भी खासे परेशान हुए. एसी कोच के यात्रियों ने भी कम कूलिंग होने की बात कही. कुछ यात्री ऐसे भी रहे जो रात में ही सो गए. सुबह उठे तो उन्हें लगा कि ट्रेन उनके गंतव्य स्टेशन पर पहुंच गई है, लेकिन जब मालूम पड़ा कि ट्रेन रात भर से ही वहीं खड़ी है तो वे खासे काफी निराश हुए.
लोगों ने ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपनी नाराजगी जाहिर की. 500 से ज्यादा लोगों ने रिजर्वेशन निरस्त कराकर रिफंड लिया. सबसे पहले रवाना हुई महाबोधि, दिन में 3.30 बजे दिल्ली पहुंची प्रयागराज शुक्रवार रात 8.40 बजे ओएचई लाइन टूट जाने के बाद रात में डाउन लाइन 10.30 बजे रेल संचालन के लिए खोल दी गई, लेकिन अप लाइन की ओएचई दुरुस्त करते-करते सुबह हो गई. इस दौरान सुबह सबसे पहले 6.45 बजे महाबोधि एक्सप्रेस को अप लाइन से निकाला गया. वहीं रात 11.30 बजे जंक्शन से चली प्रयागराज जो रात 11.45 बजे से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, वह सुबह 6.30 बजे चली। जो दोपहर 3.30 बज नई दिल्ली पहुंची.
जयपुर एक्सप्रेस भी रात 11.10 की जगह सुबह छह बजे एवं दिल्ली हमसफर रात 10.25 की जगह सुबह 6.50 बजे चली. इस दौरान प्रयागराज आने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, शिवगंगा एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली, मगध एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनें विलंब से रवाना हुईं.